आयरलैंड दौरे पर हार्दिक पांड्या करेंगे टीम की कप्तानी

आयरलैंड दौरे पर हार्दिक पांड्या करेंगे टीम की कप्तानी

मुंबई:- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आयरलैंड में होने वाली टी20 श्रंखला के लिये भारतीय टीम की घोषणा की। दो मैचों की टी20 श्रंखला में गुजरात टाइटन्स को पहले सीजऩ में ही आईपीएल का खिताब जिताने वाले हार्दिक पांड्या भारत की कप्तानी करेंगे। भुवनेश्वर कुमार को टीम का उपकप्तान चुना गया है।

इस सीरीज़ में संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव और वेंकटेश अय्यर टीम में वापसी कर रहे हैं। आईपीएल में शानदार बल्लेबाज़ी से अपना जलवा बिखेरने वाले राहुल त्रिपाठी को उनका पहला कॉल-अप दिया गया है। आईपीएल 2022 में विस्फोटक बल्लेबाज़ी के बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी करने वाले दिनेश कार्तिक टीम में बरकरार हैं।
इस सीरीज़ के समय भारतीय टीम के वरिष्ठ खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे पर होंगे, जिसको ध्यान में रखते हुए ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, दीपक हुड्डा, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह जैसे खिलाडिय़ों को टीम में शामिल किया गया है। अक्टूबर 2022 में शुरू होने वाले टी20 विश्व कप से पहले इन खिलाडिय़ों के पास अपने प्रदर्शन से बीसीसीआई का ध्यान आकर्षित करने का मौका है।

भारतीय टीम : हार्दिक पांड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल,रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।

News Glint

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *