उत्तराखंडक्राइम

हरिद्वार पुलिस ने दबोचे अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के चार सदस्य, 12 दो पहिया वाहन बरामद

हरिद्वार:- उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों में वाहन चोरी की घटनाएं तेजी से बढ़ी है हालांकि देहरादून एवं हरिद्वार पुलिस द्वारा वाहन चोर गिरोह के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कई वाहन भी बरामद किए गए हैं लेकिन जिस प्रकार से नए नए गिरोह सामने आ रहे हैं उससे शायद अब यह लगने लगा है कि वाहन चोरों के लिए उत्तराखंड एक सॉफ्ट टारगेट  बनता जा रहा है।

इसी कड़ी में हरिद्वार के विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी हुई मोटरसाइकिलों को बरामद करने हेतु पुलिस की इलेक्ट्रॉनिक एवं मैन्युअल इनपुट के आधार पर टीमें लगी हुई थीं। बीते रोज मुखबिर द्वारा उपलब्ध करायी गई ठोस सूचना के आधार पर पुलिस टीम सक्रिय चल रहे अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गैंग के चार सदस्यों को खडखड़ी क्षेत्र से चोरी की 02 मोटर साइकिलों सहित दबोचने में सफल रही।

पूछताछ के आधार पर गैंग द्वारा कोतवाली हरिद्वार, रानीपुर, थाना लक्ष्मण झूला, कोतवाली ऋषिकेश, कोतवाली रूडकी आदि क्षेत्रो से दोपहिया वाहन चोरी करने की जानकारी मिली। गिरोह की निशांदेही पर पुलिस टीम ने मोतीचूर जंगल से 09 मोटर साईकिलें व 01 स्कूटी बरामद की। उपरोक्त बरामद वाहनों की बाजारु कीमत ₹10 लाख के करीब है।

गिरोह के कुछ सदस्य इससे पहले भी वाहन चोरी व लूट के मामलों में जेल जा चुके हैं।

अभियुक्तों का विवरण-
1.आलोक पुत्र अविनाश निवासी ग्राम औरंगाबाद थाना मकलगंज जिला लखीमपुर खीरी उ0प्र0 हाल निवासी कृपाल आश्रम रावली महदूद थाना सिडकुल हरिद्वार (BAपास)
2-संदीप पुत्र रुहला निवासी ग्राम हराठी जनता रोड थाना जनकपुरी सहारनपुर उ0प्र0
3-ईमरान पुत्र रियासत निवासी ग्राम सुल्तानपुर दोस्त थाना डिलारी मुरादाबाद उ0प्र0 हाल ब्रहमपुरी सिडकुल हरिद्वार (ITI /BA)पास
4-कुर्बान पुत्र अलीहसन निवासी महौल्ला गुलाम औलिया थाना गंगोह जिला सहारनपुर उ0प्र0

बरामदगी-
1. मोटरसाईकिल -02
2. एक्टिवा रंग सफेद-01
3. सुपर स्पलेण्डर -08
4. YAMAHA R-15 बिना नम्बर प्लेट-01

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *