उत्तराखंडक्राइम

क्षेत्र में हुई बाइक चोरियों का हरिद्वार पुलिस ने किया खुलासा बाल अपचारी सहित 2 हिरासत में, अन्य की तलाश जारी

हरिद्वार:- जनपद में हो रही दोपहिया वाहन चोरियों की रोकथाम एवं धरपकड़ हेतु एसएसपी हरिद्वार श्री अजय सिंह द्वारा इनपर रोक लगाने हेतु दिए गए कड़े दिशा-निर्देशों के क्रम में कोतवाली रानीपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।

रानीपुर थाने में दर्ज बाइक चोरी संबंधी मामले में रानीपुर पुलिस द्वारा दिनांक 31/05/23 को चेकिंग के दौरान रेगुलेटर पुल से बाल अपचरी सहित 02 को हिरासत में लेते हुए चोरी की 02 बाइकें बरामद की गईं।

दोनों ने अपने साथी के साथ मिलकर नशे की लत पूरी करने के लिए हरिद्वार के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। जिनकी निशांदेही पर 06 अन्य बाइकें भी बरामद की गईं। इनके अन्य फरार साथियों की तलाश जारी है।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1- बिट्टू पुत्र मोहर सिंह निवासी ग्राम जटोला दामोदरपुर थाना देवबन्द जनपद सहारनपुर
2- बाल अपचारी

फरार/वांछित अभियुक्त-
प्रदीप कुमार

बरामदगी-
1- हीरो स्पलेण्डर प्लस- 06
2- हीरो सुपर स्पलेण्डर- 01
3- हीरो स्पलेण्डर- 01

किसी भी चोर को छोड़ा नहीं जाएगा, कड़ी कार्रवाई करेंगे, नशे की गिरफ्त में आकर युवाओं का अपराध की ओर जाना बेहद खतरनाक
एसएसपी अजय सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *