हेमवती नन्दन बहुगुणा उत्तराखण्ड चिकित्सा शिक्षा विवि के कुलपति का बढ़ा कार्यकाल
देहरादून: हेमवती नन्दन बहुगुणा उत्तराखण्ड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय, देहरादून के कुलपति पद पर नियुक्त वर्तमान कुलपति प्रो० (डा०) हेम चन्द्र का पाँच वर्ष का कार्यकाल दिनांक 05 सितम्बर, 2023 को पूर्ण हो रहा है। नियमित कुलपति के चयन की प्रक्रिया शासन स्तर पर विचाराधीन है, जिसमें अभी समय लगने की सम्भावना है।
अतः उपरोक्त स्थिति के दृष्टिगत हेमवती नन्दन बहुगुणा उत्तराखण्ड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय अधिनियम, 2014 की धारा-10 (7) में निहित अस्थायी व्यवस्था के अन्तर्गत वर्तमान कुलपति प्रो० (डा०) हेम चन्द्र को दिनांक 06 सितम्बर, 2023 से अग्रेत्तर छः माह अथवा नियमित कुलपति की नियुक्ति होने तक, जो भी पहले हो, तक के लिए हेमवती नन्दन बहुगुणा उत्तराखण्ड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय, देहरादून का कुलपति नियुक्त किया जाता है।