उत्तराखंड पुलिस को मिली बड़ी सफलता दिन दहाड़े हुई बैंक लूट की घटना का उधम सिंह नगर पुलिस ने किया खुलासा
देहरादून: उत्तराखंड पुलिस को मिली बड़ी सफलता दिन दहाड़े हुई बैंक लूट की घटना का उधम सिंह नगर पुलिस ने किया खुलासा। 4 अप्रैल 2022 को श्रीमती कुसुमलता शाखा प्रबन्धक बैंक ऑफ बड़ौदा झनकट खटीमा द्वारा बैंक ऑफ बड़ौदा झनकट शाखा में अज्ञात बदमाशों द्वारा बैंक मे 4,42,000 रुपये लूट से जाने के सम्बन्ध में FIR दर्ज कराई। उक्त घटना के खुलासे के लिए लगभग 10 टीमों का गठन किया गया।
उक्त टीमों द्वारा अनेक सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन व सर्विलांस की मदद से बैंक लूट की घटना में 1- ललित मानवेन्द्र निवासी राजस्थान 2- नरेन्द्र कुमार निवासी झुझनु राजस्थान, 3- पशुपति निवासी ऊधम सिंह नगर के नाम प्रकाश में आये।
पुलिस टीम द्वारा तत्परता से दो अभियुक्तगणों को कमान नदी के पुल से गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त ललित मानवेन्द्र सिंह फरार है। गिरफतार अभियुक्त के कब्जे से बैंक से लूटी गयी कुल रकम में से 1,70,000 रुपये बरामद हुये हैं । शेष रकम बरामद हेतु प्रयास किए जा रहे है। अभियुक्तगणों के पास से घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद हुये है।