लहसुन के विज्ञापन में महिला ने कुछ ऐसा किया कि भड़के गये किसान, सेक्शुअल ऑब्जेक्ट की तरह पेश करने का आरोप
दक्षिण कोरिया: दक्षिण कोरिया से एक ऐसा विज्ञापन सामने आया जिस पर बवाल मच गया। यह सब तब हुआ जब एक महिला ने लहसुन के एक विज्ञापन में कुछ ऐसा किया किसान भड़क गए और संगठनों ने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस विज्ञापन का मुख्य मकसद लहसुन की क्वालिटी को बताना था लेकिन अब यह अन्य कारणों से चर्चा में है। विज्ञापन में एक महिला एक बड़े आकार के लहसुन के साथ थी और उसके साथ एक शख्स भी दिख रहा है। महिला पर आरोप है कि उसने इस विज्ञापन के जरिए अश्लीलता फैलाई है। फिलहाल मामला तूल पकड़ता देख इस विज्ञापन को वापस ले लिया गया है। सरकार से जुड़े स्थानीय जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि इस विज्ञापन को यूट्यूब चौनल और दूसरे माध्यमों से हटा लिया गया है।
भड़के किसान, सेक्शुअल ऑब्जेक्ट की तरह पेश करने का आरोप
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि दक्षिण कोरिया के होंगसेओंग जिला प्रशासन की तरफ से यह विज्ञापन यूट्यूब पर अपलोड किया गया था। इतना ही नहीं यूट्यूब के अलावा इस विज्ञापन को दक्षिण कोरिया के कई शहरों के बस टर्मिनल पर दिखाया जाने लगा। इसके बाद फिर मामला बढ़ गया और विज्ञापन के खिलाफ कई किसान संगठनों ने मोर्चा खोल दिया। इस विज्ञापन को यूट्यूब पर भी अपलोड किया गया है। वीडियो में एक महिला लहसुन का मास्क लगाए एक शख्स के साथ दिखती है। इसके बाद लहसुन की क्वाइलिटी बताते हुए महिला वेरी थिक और हार्ड जैसे शब्दों का इस्तेमाल करती है। रिपोर्ट के मुताबिक कई किसान संगठनों ने कहा कि इस विज्ञापन में एग्रीकल्चरल प्रोडक्ट को एक सेक्शुअल ऑब्जेक्ट की तरह पेश किया गया है।