उत्तराखंड

अब केदारनाथ धाम पहुंचने वाले यू- ट्यूबर और व्लॉगरों पर रखी जाएगी सख्त निगरानी

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम में आने वाले यू-ट्यूबर और व्लॉगर द्वारा मंदिर की धार्मिक मर्यादाओं के खिलाफ कार्य करने पर अब कार्रवाई होगी। बदरी-केदार मंदिर समिति ने चौकी केदारनाथ को तहरीर देकर इस तरह के कृत्य करने वाले लोगों पर कड़ी निगरानी रखते हुए सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। केदारनाथ में यहां की धार्मिक महत्व और मर्यादा के खिलाफ वीडियो, रील, व्लॉग आदि बनाने वालों की अब खैर नहीं होगी। बदरी-केदार मंदिर समिति ने पुलिस चौकी केदारनाथ को इस बाबत एक तहरीर दी है।

बीकेटीसी के कार्याधिकारी आरसी तिवारी की तरफ से पुलिस को दी गई तहरीर की प्रतिलिपि बीकेटीसी के अध्यक्ष और सीईओ के साथ ही जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को भी भेजी गई है। तहरीर में कहा कि केदारनाथ में हर दिन बड़ी संख्या में यू-ट्यूबर, व्लॉगर के साथ ही इंस्ट्राग्राम, रील और वीडियो बनाने वाले पहुंच रहे हैं। कई बार ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिससे धाम की मर्यादा धूमिल हो रही है।

साथ ही करोड़ों हिन्दुओं की आस्था को ठेस पहुंच रही है। कहा गया कि लोगों की धार्मिक भावनाओं के खिलाफ केदारनाथ में यू-ट्यूब, शार्ट, वीडयो, इंस्टाग्राम पर रील आदि बनाई जा रही है। इससे लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। उन्होंने कहा कि केदारनाथ मंदिर परिक्षेत्र में धार्मिक भावनाओं के विपरीत यू-ट्यूब, शार्ट, वीडियो और रील बनाने वालों पर कठोर निगरानी रखते हुए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। ताकि भविष्य में केदारनाथ धाम में इस तरह के कृत्य न हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *