चीन में भारी बारिश से लोगों का जन- जीवन अस्त- व्यस्त, बाढ़ से 14 लोगों की मौत
बीजिंग: चीन में भारी बारिश और बाढ़ ने लोगों का जन- जीवन अस्त- व्यस्त कर दिया है। टाइफून डोक्सुरी की वजह से चीन में आई बाढ़ में शुलान शहर में अबतक चौदह लोगों की मौत हो गई है। दो हप्ते पहले दक्षिणी फुज़ियान प्रांत में तूफान आने के बाद से पूर्वोत्तर चीन, बीजिंग और हेबेई प्रांत में भारी बारिश और बाढ़ देखी गई है। वहीं, चीन के पूर्वोत्तर जिलिन प्रांत के शुलान में हुई मौतों के अलावा बीजिंग और हेबेई में 20 से ज्यादा मरने वाले लोग शामिल हैं।