बड़कोट में महाराष्ट्र का तीर्थयात्री बहा, कोटद्वार में बही कार
बादल फटने से कोटद्वार- दुगड्डा मार्ग का काफी हिस्सा बहा
उत्तरकाशी/कोटद्वार: उत्तरकाशी जिलेके बड़कोट से लगभग 10 किमी आगे किसाला पुल के पास महाराष्ट्र का तीर्थयात्री नहाते समय यमुना नदी में बह गया। दूसरी ओर,कोटद्वार में भारी बारिश के कारण तेली स्त्रोत रपटे में पानी आने से एक कार बह गई। सोमवार/ मंगलवार की रात बादल फटने से कोटद्वार-दुगड्डा मार्ग का काफी हिस्सा बहा गया। कोटद्वार-पौड़ी राजमार्ग पर यातायात बाधित हो गया इधर, एक व्यक्ति के नदी में डूबने की खबर मिलने के बाद SDRF टीम ने सर्चिंग के दौरान व्यक्ति के शव को निकाल लिया।
उक्त व्यक्ति के दोस्तों द्वारा बताया गया कि वह सब साथ में महाराष्ट्र से यमुनोत्री मन्दिर दर्शन के लिए आए हुए थे । वापसी के दौरान नदी किनारे नहाते हुए अचानक उक्त व्यक्ति पैर फिसलने के कारण अनियंत्रित होकर यमुना नदी में बह गया।
मृतक व्यक्ति का नाम :– भाव साहेब श्याम राव उम्र 42 वर्ष, निवासी :- ग्राम धौंदल जिला ऑरेंगाबाद, महाराष्ट्र