उत्तराखंड

ऋषिकेश : दीपावली को लेकर पुलिस ने कसी कमर

सीओ: नो पार्किंग में वाहन खड़े करने पर होगी कार्रवाई

ऋषिकेश: दशहरे के बाद अब दीपावली पर्व की तैयारियों को लेकर पुलिस ने कमर कस ली है। शहर की सड़कों पर नो पार्किंग जोन में वाहन खड़े करने पर पुलिस सख्त हो गई है। ऐसे वाहनों पर पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी। मंगलवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी डीसी ढौंडियाल ने ऑटो-विक्रम, ई-रिक्शा और ट्रक संचालकों की कोतवाली में बैठक ली। उन्होंने कहा कि त्योहार का सीजन सिर पर हैं, ऐसे में शहर में जहां-तहां सड़क के किनारे खड़े वाहनों की वजह से जाम की समस्या पैदा हो रही है। उन्होंने वाहन संचालकों को सख्त लहजे में कहा की नो पार्किंग में वाहन खड़ा करने पर पुलिस चालान की कार्रवाई अमल में लायेगी। कहा की प्रगति विहार मार्ग के किनारे वाहनों को कतई खड़ा ना करें। ढालवाला स्थित चंद्रभागा नदी में बनी पार्किंग में वाहनों को खड़ा किया जाए। साथ ही जुआ खेलते हुए पाए जाने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से निपटेगी।

इसके अलावा ऑटो-विक्रम और ई- रिक्शा संचालकों को निर्धारित स्टॉपेज पर सवारियों को बैठाने और उतारने को कहा गया। मौके पर कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक दर्शन प्रसाद काला, त्रिवेणीघाट चौकी प्रभारी उत्तम रमोला, श्यामपुर चौकी प्रभारी रामनरेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *