उत्तराखण्ड राज्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित किये जाने विषयक विज्ञप्ति
विज्ञप्ति:- सन् 2021 ई0 (शक् संवत् 1942-43) हेतु उत्तराखण्ड राज्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित किये जाने विषयक विज्ञप्ति संख्या 794/xxxi(15)G-74 (सा0)/2016-20. दिनांक 23 दिसम्बर, 2020 के द्वारा अनुलग्नक-2 के कमांक-4 पर अंकित गुरु तेगबहादुर शहीद दिवस दिनांक 24 नवम्बर, 2021 (बुधवार) हेतु घोषित सार्वज्ञनिक अवकाश में नियमानुसार संशोधन करते हुए गुरु तेगबहादुर शहीद दिवस हेतु दिनांक 24 नवेम्बर, 2021 (बुधवार) के स्थान पर दिनांक 08 दिसम्बर, 2021 (बुधवार) को प्रदेश के शासकीय / अशासकीय कार्यालयों / शैक्षणिक शासकीय/ अशासकीय कार्यालयों शैक्षणिक प्रतिष्ठानों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है। उत्तराखण्ड सचिवालय विधान सभा और जिन कार्यालयों में पाँच दिवसीय सप्ताह लागू हैं. पर यह अवकाश लागू नहीं होगा।