उत्तराखंड

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सचिवालय स्थित वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली सभागार में मा० मंत्रिमंडल की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय

उत्तराखंड:- दिनाँक 23 नवम्बर 2021 को मा० मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सचिवालय स्थित वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली सभागार में मा० मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित की गई।

कैबिनेट बैठक में निम्नलिखित मंत्रियों द्वारा प्रतिभाग किया गया-
– डॉ हरक सिंह रावत
– श्री यतीश्वरानंद स्वामी
-श्री सुबोध उनियाल
-श्री सतपाल महाराज
-श्री गणेश जोशी
– श्री बंशीधर भगत
-श्री बिशन सिंह चुफाल
-डॉ० धन सिंह रावत

कैबिनेट के महत्वपूर्ण निर्णय इस प्रकार है-

•मा० मंत्रिमंडल ने उत्तराखंड की खेल नीति 2021पास की गई आठ साल से बच्चों को खेलो के प्रति प्रोत्साहित करने की योजना। राज्य में परिवहन बसों में राष्ट्रीय खिलाड़ियों को फ्री यात्रा करने सुविधा दी जाएगी।

• राज्य में भोजन माताओं का वेतन 1 हजार बढ़ाया गया पहले इन्हें 2000 रुपये मिलते थे । अब 3000 रुपये मिलेंगे।

• कैबिनेट ने राज्य में PRD जवानों का वेतन मान 70 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से प्रतिमाह 2100 रुपये बढ़ाया ।

• राज्य में राशन डीलर्स का लाभांश 50 रुपये प्रतिकुन्तल बढ़ाया गया।

• अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति और बीपीएल परिवारों को 3.12 एकड़ तक कि भूमि के विनयमिकरण माफ किया गया

• प्रदेश में वाहनों की पार्किंग के अलग अलग टाइप्स को मंजूरी

• बद्रीनाथ मास्टर प्लान में ध्वस्त होने वाले मकानों को सहमति से अलग अलग मानको पर दिया जाएगा मुवावजा, आवास की मांग करने वालो को दिया जाएगा आवास।

• राज्य मोबाइल कॉर्ड से भी वाहन चैकिंग में मिलेगी छूट।

• अपर निजी सचिव भर्ती में कम्प्यूटर सर्टिफिकेट की बाध्यता समाप्त करने का निर्णय कैबिनेट द्वारा लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *