उत्तराखंडराष्ट्रीय

रुद्रप्रयाग पुलिस ने शुरू किया ‘Say Yes to Life, No to Drugs जिंदगी को हां, नशे को ना’ अभियान

रुद्रप्रयाग: पुलिस ने बढ़ते नशे के खिलाफ ‘Say Yes to Life, No to Drugs जिंदगी को हां, नशे को ना’ अभियान शुरू किया। जिसमे लोगो से नशा न करने की शपथ ली गयी। उतराखंड के युवाओं बढ़ता नशा युवाओं को अन्धकार की तरफ ले जा रहा है । जिस उम्र में युवा भविष्य को लेकर सोचता है,उस उम्र में युवा आजकल नशे की तरफ बढ़ रहा है। नशे के प्रभाव को देखते हे प्रशासन व रुद्रप्रयाग पुलिस ने यह अभियान शुरू किया जिससे वह युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक कर सके।

साथ ही देश में नशीली दवाओं, शराब के साथ-साथ तम्बाकू (धूम्रपान) से युवाओं के स्वास्थ्य पर पड़ रहे प्रभाव को देखते हुये, गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा एन0सी0बी0 के माध्यम से सभी सम्बन्धित अपेक्षित विभागों के साथ मिलकर नशे के दुष्प्रभावों से आम जनता को जागरुक करने के उद्देश्य से ई-प्रतिज्ञा लेने का एक अभियान शुरू किया गया है। जिसमे “Say Yes to Life. No to Drugs” प्रतिज्ञा ली जाएगी। जिसके उपरान्त ऑन-लाईन एक प्रमाण पत्र भी प्राप्त कर सकते है। इसके साथ साथ प्रशसन ने कहा की सभी से अनुरोध है कि उत्तराखण्ड राज्य को नशा मुक्त बनाने के प्रयास में अपना योगदान दें और नशीली दवाओं के दुरुपयोग को रोकने में सहयोग व इससे दूर रहकर एक स्वस्थ जीवन जीने के लिए खुद को प्रतिबद्ध करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *