धर्मानन्द उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेन्द्रनगर में सॉफ्ट स्किल्स पर सात दिवसीय कार्यशाला का हुआ विधिवत समापन

धर्मानन्द उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेन्द्रनगर में सॉफ्ट स्किल्स पर सात दिवसीय कार्यशाला का हुआ विधिवत समापन

टिहरी:- धर्मानन्द उनियाल राजकीय महाविद्यालय, नरेन्द्रनगर में उच्च शिक्षा एवं महिन्द्रा नान्दी फाउंडेशन के सौजन्य से कौशल विकास आधारित सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आज विधिवत समापन हो गया। प्राचार्य प्रो0 राजेश उभान ने बताया कि 13 फरवरी 2023 से संचालित इस सॉफ्ट स्किल प्रशिक्षण कार्यशाला में स्नातक अंतिम वर्ष में अध्ययनरत् छात्राओं ने भाग लिया, जिसमें साक्षात्कार, व्यावसायिक कौशल, रोल प्ले, कम्पयूटर साक्षरता, जोखिम प्रबन्धन, प्रोर्टफोलियो प्रेजेन्टेशन आदि विषयों पर प्रोजेक्टर के माध्यम से छात्राओं द्वारा प्रस्तुतिकरण देकर कोशल विकास के व्यावहारिक पक्ष का प्रस्तुतीकरण एवं जानकारी प्राप्त की गई।

कार्यक्रम संयोजक डॉ0 संजय महर ने कार्यक्रम की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कहा कि जीवन में बेहतरी एवं बदलाव के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम अति आवश्यक हैं। उन्होंने बताया कि सॉफ्ट स्किल्स वर्तमान युग की जरूरत है। इसमें दक्षता हासिल कर पब्लिक एवं प्राईवेट सेक्टर में रोजगार आसानी से प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कैरियर काउंसलिंग सेल द्वारा आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम छात्राओं के लिए बेहतर अवसर उपलब्ध कराने का एक प्रयास है। कार्यशाला की सफलता को देखते हुए उन्होंने शीघ्र ही महाविद्यालय की प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की छात्राओं के लिए भी कार्यक्रम आयोजित किए जाने का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम की मास्टर ट्रेनर रेनू शर्मा ने बताया कि यह प्रशिक्षण विशेष रूप से महिन्द्रा नांदी फाउंडेशन द्वारा छात्राओं के सृजनात्मक विकास एवं जीवन कौशल में वृद्वि हेतु तैयार किया गया है। क्रिटिकल थिंकिंग, जॉब स्किल्स, शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य, प्रोफेशनलिज़्म, प्रभावी संप्रेषण, समस्या समाधान, साक्षात्कार की तैयारियों जैसे विषयों पर प्रयोगात्मक प्रशिक्षण देकर छात्राओं को प्रशिक्षित किया गया।इस अवसर पर शिशुपाल सिंह रावत, विशाल त्यागी , गणेश चन्द्र पाण्डे, अजय, दीक्षा, अमीशा, रवनीत सहित अन्य प्रशिक्षणार्थी विशेष रूप से मौजूद रहे।

News Glint

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *