उत्तराखंडक्राइम

एस0ओ0जी0 एवं कोतवाली हल्दानी पुलिस टीम ने दो अभियुक्त से लाखों की स्मैक की बरामद

नैनीताल:- SSP NAINITAL पंकज भट् द्वारा जनपद नैनीताल* को नशा मुक्त बनाये जाने हेतु जनपद नैनीताल के समस्त थाना / चौकी प्रभारियों को अपने – अपने थाना क्षेत्र में नशा उन्मूलन अभियान चलाकर प्रभावी चेकिंग करते हुए नशे की तस्करी पर अंकुश लगाने एवं अवैध बिक्री करने वालों की धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया है। नशे के विरूद्ध प्रचलित अभियान के दौरान अल्दवानी पुलिस एवम एनटीएफ की संयुक्त टीम द्वारा जीतपुर नेगी में लगने वाले साप्ताहिक बाजार वाले स्थान टीपीनगर हल्द्वानी से दो अभियुक्तों को अवैध स्मैक की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-
दि0 26.05.2023 को उ0नि0 पंकज जोशी चौकी प्रभारी टीपीनगर, कोतवाली हल्द्वानी द्वारा अवैध बिक्री करने वालों की धड़पकड़ करने हेतु जीतपुर नेगी से लगने वाले साप्ताहिक बाजार वाले स्थान टीपीनगर हल्द्वानी के पास चेकिग के दौरान रूद्रपुर की ओर से आ रही स्कूटी संख्या UK 06 BF-2036 को रोकने का प्रयास किया गया तो स्कूटी मे सवार दोनो व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे जिन्हे पुलिस टीम द्वारा तत्काल गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से 139.5 ग्राम् अवैध स्मैक बरामद किया गया।

दोनों अभियुक्तों के विरूद्ध कोतवाली हल्द्वानी मे मु0अ0सं-274/23 धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर स्मैक तस्करी मे प्रयुक्त की गयी स्कूटी को एमवी एक्ट के अन्तर्गत सीज किया गया।

पूछताछ के दौरान दोनों अभियुक्तों ने अपना नाम क्रमशः महिपाल पुत्र रामस्वरूप, ज्ञानप्रकाश पुत्र रामस्वरूप निवासी ग्राम बल्ली थाना शीशगढ जिला बरेली उत्तर प्रदेश तथा दोनों सगे भाई होना बताया व इतनी भारी मात्रा मे स्मैक लाने बारे मे पूछा गया तो बताया कि हम दोनो एफ.जी. मे ड्राईविग का काम करते है तथा महीने में 15 से 20 दिन ही काम मिल पाता हैं जिसके हमे प्रतिदिन के 800 से 1000 रुपये ही मिल पाते हैं। अधिक पैसे कमाने के लालच मे हमे दोनों ने यह स्मैक शिवनगर ट्रांजिट कैम्प रूद्रपुर मे नन्हा नाम के व्यक्ति से कम दामों मे खरीदकर हल्द्वानी एव पहाडी इलाको में अधिक दामों में स्मैक को बेचकर मुनाफा कमाना था अभियुक्त महिपाल सिह पूर्व मे भी जेल जा चुका है ।

अभियुक्त का नाम व पता/ विवरण-
1- महिपाल पुत्र रामस्वरूप निवासी ग्राम बल्ली थाना शीशगढ जिला बरेली उत्तर प्रदेश
2- ज्ञानप्रकाश पुत्र रामस्वरूप निवासी ग्राम बल्ली थाना शीशगढ जिला बरेली उत्तर प्रदेश

बरामद माल –
अभि0 अभियुक्त गणों के कब्जे से *कुल 139.5 ग्राम* अवैध स्मैक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *