अंतर्राज्यीय कुख्यात गौ–पशु तस्कर सहारनपुर से एसटीएफ ने किया गिरफ्तार
देहरादून:- उत्तराखंड की एसटीएफ लगातार कस रही है गैंगस्टर के इनामी अपराधियों की नकेल,एक और गैंगस्टर को किया गिरफ्तार, कुख्यात इस अपराधी की उत्तराखंड के अलावा यूपी पुलिस को भी थी,तलाश
उत्तराखंड,उत्तर प्रदेश एवम हरियाणा के विभिन्न थानों में इस शातिर पशु तस्कर के खिलाफ एक दर्जन से अधिक मुकदमे हैं,दर्ज
पशु चोरी की घटना के बाद पुलिस बैरियर तोड़कर हुवा था,फरार
STF देहरादून द्वारा इस माह में 5 वें इनामी की गई गिरफ्तारी।
अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ चंद्र मोहन सिंह द्वारा बताया गया कि एसटीएफ टीम को सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना कनखल,हरिद्वार से वांछित अपराधी गुल्लू उर्फ तस्लीम, जो कि 10000 का इनामी है, तथा उत्तर प्रदेश के अलावा उत्तराखंड में कई पशु चोरी की घटनाओं में पिछले कई समय से वांछित चल रहा है सहारनपुर में रह रहा है।
उक्त सूचना के क्रम में एसटीएफ की एक टीम द्वारा सहारनपुर गगालेड़ी से आज दिनांक 29/11/22 को गैंगस्टर के संभावित ठिकानों पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया
गिरफ्तार अपराधी का नाम
तस्लीम उर्फ गुल्लू पुत्र स्वर्गीय सलीम निवासी चांदपुर थाना गागालेड़ी जिला सहारनपुर*
अपराधिक इतिहास
प्रथम दृष्टया पूछताछ से पता चला है कि अभियुक्त तस्लीम उर्फ के विरुद्ध जिला हरिद्वार, उत्तराखण्ड, जिला सहारनपुर,उत्तर प्रदेश एवम् हरियाणा के विभिन्न जनपदों में कुल 15 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।।