उत्तराखंड

जेई-एई परीक्षा धांधली मामले में एसटीएफ ने कई लोगों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा, रुड़की तहसील के बीजेपी नेता का नाम भी आया सामने

रुड़की: एसटीएफ ने जेई-एई की परीक्षा में धांधली में कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इसमें रुड़की तहसील के मोहम्मदपुर जट निवासी एक भाजपा नेता भी शामिल है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कई राज उगले हैं जिनका खुलासा आने वाले दिनों में एसटीएफ करेगी। वहीं, सूत्रों के अनुसार आरोपी भाजपा नेता ने तैयारी कर रहे रुड़की और आसपास के छात्रों के जाल में फंसाया था।

इन अभ्यर्थियों से एडवांस में लगभग पांच लाख की रकम एडवांस में ली गई। जेई की नौकरी के लिए 20 से 25 लाख तक और एई की नौकरी के लिए 30 से 35 लाख तक की रकम तय की गई। इसके बाद इन्हें प्रश्नपत्र उपलब्ध कराया गया लेकिन इससे पहले एडवांस रकम लेने के साथ ही उनसे मूल डिग्री भी कब्जे में ले ली। यह तय किया गया कि इंटरव्यू के दौरान उन्हें डिग्री वापस की जाएगी। इंटरव्यू होते ही यह वापस ले ली जाएगी और जब फाइनल सेलेक्शन हो जाएगा तो बाकी की रकम जमा करने पर यह वापस किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *