विवेचना में लापरवाही दिखने पर एसएसपी की कड़ी कार्यवाही, महिला सब इंस्पेक्टर निलंबित
हरिद्वार:- विवेचनाओं को गंभीरता से लेने के पूर्व में दिए निर्देशों के पश्चात भी पोक्सो अधिनियम जैसे गंभीर मुकदमें की विवेचना में शिथिलता एवं लापरवाही बरतने के तथ्य सामने आने पर एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने कड़ा रूख अख्तियार करते हुए महिला सब इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया।
आरोपों का संज्ञान लेते हुए एसएसपी ने थाना सिड़कुल में तैनात महिला उप निरीक्षक (विवेचक) निशा सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किए।