अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रदर्शित होगी सुपरस्टार महेश बाबू की फिल्म सरकारू वारी पाटा, करोड़ों में हुई डील!
दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार महेश बाबू फिल्म ‘सरकारू वारी पाटा’ को लेकर काफी बीजी है। इस फिल्म को गीता गोविंदम फेम निर्देशक परशुराम बना रहे हैं। बीते दिनों ही निर्माताओं ने इस फिल्म की नई प्रदर्शन तिथि का ऐलान किया है। महेश बाबू स्टारर इस फिल्म के बारे में कहा जा रहा है कि यह एक पूरी तरह से पारिवारिक रिश्तों पर आधारित फिल्म है, जिसे लेकर दर्शक काफी उत्साहित हैं। वैसे भी दक्षिण भारत में उन फिल्मों को व्यापक सफलता मिलती है जो अपने सांस्कृतिक मूल्यों का निर्वाह करते हैं। फिल्म की शूटिंग करीब-करीब पूरी हो चुकी है। यह फिल्म इन दिनों पोस्ट प्रोडक्शन फेज में है। इस बीच निर्माताओं ने इस फिल्म को 12 मई 2022 को प्रदर्शित करने की घोषणा कर दी है। फिल्म में राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त अभिनेत्री कीर्थि सुरेश नायिका के तौर पर नजर आएंगी। कीर्ति को महानती के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया था।
रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म ने एक मेगा ओटीटी स्ट्रीमिंग राइट्स की डील हथिया ली है। फिल्म निर्माता इस फिल्म के सिनेमा अनुबंध के पूरा होते ही ओटीटी स्ट्रीमिंग में बिल्कुल देरी न करते हुए एक बड़े प्लेटफॉर्म पर इसे रिलीज कर देंगे। सरकारू वारी पाटा की स्ट्रीमिंग के लिए महेश बाबू की प्रोडक्शन कंपनी ने अमेजॉन प्राइम वीडियो से हाथ मिलाया है। इतना ही नहीं, इस फिल्म की ओटीटी रिलीज के लिए एक बेहद मोटी रकम में डील फाइनल हुई है। ये टॉलीवुड की सबसे महंगी ओटीटी स्ट्रीमिंग डील मानी जा रही है क्योंकि अभी तक आरआरआर ने डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स की डील फाइनल नहीं की है। महेश बाबू स्टारर इस फिल्म के टीजर और ट्रेलर का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।