नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘जोगीरा सारा रा रा’ का टीजर हुआ रिलीज
बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी बीते काफी दिनों से अपने प्रोफेशनल लाइफ से नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ से सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल, उनका अपनी पत्नी आलिया से विवाद चल रहा है। इसी बीच नवाजुद्दीन सिद्दीकी की अपकमिंग फिल्म जोगीरा सारा रारा से अपडेट आया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इस फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए रिलीज डेट अनाउंस की है। फिल्म जोगीरा सारा रारा में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा नजर आएंगी। आइए जानते हैं ये फिल्म सिनेमाघरों में कब दस्तक देने वाली है।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी और नेहा शर्मा की फिल्म जोगीरा सारा रारा का पोस्टर सामने आ गया है जो काफी दिलचस्प है। फिल्म के पोस्टर पर स्टारकास्ट नजर आ रही है जिसे देखकर अंदाज लगाया जा सकता है कि ये रोमांटिक कॉमेडी फिल्म होगी। फिल्म जोगीरा सारा रारा 12 मई, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। नवाजुद्दीन सिद्दीकी और नेहा शर्मा की फिल्म का पोस्टर देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं और फिल्म की रिलीज डेट का इंतजार कर रहे हैं। वहीं, इस फिल्म का टीजर भी रिलीज किया गया है।
कुशन नंदी के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म जोगीरा सारा रारा में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और नेहा शर्मा के अलावा संजय मिश्रा, जरीना वहाब और महाक्षय चक्रवर्ती भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। फिल्म जोगीरा सारा रारा को गालिब असद भोपाली ने लिखा है। इस फिल्म के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पाइपलाइन में कई फिल्में हैं। वह अफवाह, अद्भुत, टीकू वेड्स शेरू, नूरानी चेहरा, बोले चूडिय़ां और संगीन जैसी फिल्मों में काम करते नजर आएंगे। नवाजुद्दीन सिद्दीकी पिछली बार साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म होरीपंती 2 में दिखाई दिए थे।