टिहरी राजमाता का दिल्ली आवास में निधन
टिहरी: टिहरी राजमाता सूरज कुंवर शाह (98) का आज नई दिल्ली स्थित आवास पर निधन हो गया। राजमाता के आकस्मिक निधन की खबर से टिहरी जिले में शोक की लहर दौड़ गई।फरवरी 1937 को टिहरी महाराजा मानवेंद्र शाह के साथ हुआ था विवाह। राजमाता के पति स्वर्गीय महाराजा मानवेंद्र शाह टिहरी गढ़वाल संसदीय सीट से 8 बार सांसद रहे थे। वर्तमान समय में इसी संसदीय सीट से उनकी बहू माला राज्य लक्ष्मी शाह सांसद है। राजमाता के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार सोमवार 4 अक्टूबर को ऋषिकेश स्थित पूर्णानंद घाट पर किया जाएगा।
राजस्थान बांसवाड़ा राजघराने की सूरज कुंवर शाह का विवाह 4 फरवरी 1937 को टिहरी महाराजा मानवेंद्र शाह के साथ हुआ था। वह काफी दिनों से अस्वस्थ चल रही थी। शनिवार को उन्होंने नई दिल्ली स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। वह अपने पीछे 1 पुत्र महाराजा मनुजेंद्र शाह और तीन बेटियों का भरा पूरा परिवार छोड़ गई। तीनों बेटियां राजस्थान के राजघराने में महारानियां है। रविवार को उनके पार्थिव शरीर को लोगों के अंतिम दर्शनों के लिए रखा जाएगा। 4 अक्टूबर को ऋषिकेश स्थित पूर्णानंद घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।