उत्तराखंड

मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा में दाखिला लेने वाले छात्र- छात्राओं के लिए भी कॉलेज में ड्रेस कोड लागू होगा

अल्मोड़ा: मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा में दाखिला लेने वाले छात्र- छात्राओं के लिए भी कॉलेज में ड्रेस कोड लागू होगा। कॉलेज प्रशासन इसके लिए तैयारी कर रहा है। कॉलेज वार्डन ड्रेस कोड फाइनल करेंगे। फिलहाल ड्रेस कोड के लिए रंग पर विचार किया जा रहा है। इसके बाद सभी छात्र- छात्राओं को निर्धारित ड्रेस कोड के अनुसार ही कॉलेज में आना होगा।नेशनल मेडिकल कॉलेज (एनएमसी) के निरीक्षण के बाद मेडिकल कॉलेज में फिलहाल छात्र- छात्राओं की पढ़ाई शुरू हो गई है।

पिछले माह एनएमसी ने कॉलेज का फाइनल निरीक्षण किया था। निरीक्षण के बाद मेडिकल कॉलेज को एमबीबीएस की 100 सीटों के लिए मान्यता मिली थी। जिसमें राज्य कोटे की 85 और ऑल इंडिया कोटे की 15 सीटों को स्वीकृति मिली थी। पहली काउंसलिंग पूरी होने के बाद कॉलेज में राज्य कोटे के 85 में से 76 छात्रों ने प्रवेश लिया। जिसमें से अभी 36 छात्र- छात्राएं कक्षा में पढ़ाई कर रहे हैं। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीपी भैसोड़ा ने बताया कि कक्षाएं नियमित रूप से संचालित हो रही हैं। अन्य मेडिकल कॉलेज की तरह यहां भी छात्र- छात्राओं के लिए ड्रेस कोड लागू होगा। इसकी तैयारी की जा रही है। ड्रेस कोड निर्धारित होने के बाद सभी छात्र-छात्राओं को ड्रेस कोड के अनुसार ही मेडिकल कॉलेज में आना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *