प्रसिद्ध बटर फेस्टिबल का उत्तरकाशी के दयारा बुग्याल में किया गया भव्य आयोजन
उत्तरकाशी: दयारा बुग्याल में प्रसिद्ध अढूंडी उत्सव (बटर फेस्टीबल) का भव्य रूप से आयोजन किया गया। इस आयोजन में स्थानीय ग्रामीणों के साथ पर्यटकों ने भी मक्खन और मट्ठा की होली का आनंद लिया। इस दौरान ग्रामीणों ने लोक नृत्य किया। साथ ही बुग्याल का यह उत्सव मनाया।
जिला मुख्यालय उत्तरकाशी से 42 किलोमीटर दूर स्थित दयारा बुग्याल 28 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है। दयारा पर्यटन उत्सव समिति रैथल के अध्यक्ष मनोज राणा के अनुसार पहले इस अढूंड़ी उत्सव को गाय के गोबर से भी खेलते थे, लेकिन, अब ग्रामीणों ने मक्खन और मट्ठे (छाछ) की होली खेलना शुरू किया। इस उत्सव में ग्रामीण प्रकृति देवता की पूजा करते हैं तथा प्रकृति देवता का शुक्रिया कहते हैं।