सुंदरवाला के जंगलों में मिले जले हुए शव की शिनाख्त कराने में पुलिस हुई कामयाब
देहरादून:– एक दिन पूर्व सुंदर वाला के जंगलों में मिले जले हुए शव की शिनाख्त कराने में पुलिस कामयाब हुई है। रायपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 8/4/22 को सुंदरवाला रायपुर के जंगल मे एक शव बरामद हुआ था जिसका बाद पंचायतनामा शव की शिनाख्त हेतु फ़ोटो पंपलेट,और गस्ती तलाश जारी की गई थीl
आज दिनांक 9/4/22 को ग्राम ओखला थाना रायपुर निवासी श्री विनय थपलियाल पुत्र प्रदीप थापलिया द्वारा उक्त शव को चश्मा के फ्रेम,और स्कूटर की चाबी, हाथ का कलावा आदि चीजों के आधार पर शव की पहचान प्रदीप थपलियाल पुत्र गणेश निवासी ग्राम ओखला थाना रायपुर उम्र 52 वर्ष के रूप में की गई हैl
शिनाख्त के बाद आज मृतक के पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गईl वही अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है की प्रदीप थपलियाल की मृत्यु किन परिस्थितियों में हुई? क्या वह जंगल में लगी आग का शिकार बने या फिर यह किसी साजिश का हिस्सा है।