शौक पूरा करने को की थी चोरी, मात्र 3 घंटे में 2 युवकों की माल सहित गिरफ्तारी

शौक पूरा करने को की थी चोरी, मात्र 3 घंटे में 2 युवकों की माल सहित गिरफ्तारी

देहरादून:- दिनांक 19 मई 2022 को महेंद्र सिंह बिष्ट साइट इंजीनियर बेस अस्पताल अल्मोड़ा की तहरीर के आधार पर बेस अस्पताल से पीतल के फायर उपकरण लैंडिंग वाल्ब चोरी हो जाने के सम्बन्ध में कोतवाली अल्मोड़ा में मुकदमा अपराध संख्या 48/22 धारा 379 आईपीसी पंजीकृत किया गया। जिसकी *विवेचना चौकी प्रभारी बेस नेहा राणा* द्वारा की जा रही थी।

मामले में तत्काल खुलासे एवम माल बरामदगी हेतु प्रदीप कुमार राय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा* द्वारा टीम गठित की गई, जिसमें उ0नि0 नेहा राणा, का0 वीरेंद्र सिंह बिष्ट, का0 मोहन राणा द्वारा काफी खोजबीन, सुरागरसी पतारसी एवम सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन के पश्चात 02 युवकों के कब्जे से चोरी किये गए पीतल के फायर उपकरण लैंडिंग वाल्ब बरामद किया गया है।

पूछताछ पर दोनों ने बताया कि वह पूर्व में ऑक्सीजन प्लांट में काम करते थे फायर वॉल्ब चोरी करने के पश्चात कबाड़ी को बेचने हेतु ले जा रहे थे, माल बेचकर अपने शौक पूरा करते उससे पूर्व ही पुलिस की गिरफ्त में आ गए।

अभियुक्त
1- सौरभ पन्त* उम्र 27 साल पुत्र नवीन चंद्र पंत निवासी हाल बेस नर्सिंग हॉस्टल अल्मोड़ा मूल निवासी ग्राम खूठ पोस्ट धामस जिला अल्मोड़ा।
2- प्रदीप राणा* उम्र 20 साल पुत्र नरेंद्र सिंह राणा निवासी हाल बेस केंपस अल्मोड़ा मूल निवासी ठिकलना जागेश्वर अल्मोड़ा।

बरामदगी
08 फायर उपकरण लैंडिंग वाल्ब
*कीमत-*
96,000 रूपये लगभग

News Glint

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *