कप्तान के तेवरों से राजधानी पुलिस में हड़कंप, महिला दरोगा भी हुई थी 2 दिन पहले निलंबित
देहरादून:- अनुशासन को लेकर देहरादून के एसएसपी वीर कुंवर सिंह के तेवरों से राजधानी पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है। ड्यूटी में लापरवाही को लेकर उनके द्वारा अब तक कई पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर से लेकर निलंबित किया जा चुका है इसकी एक कड़ी में नेहरू कॉलोनी थाना प्रभारी निरीक्षक स्तर के पुलिसकर्मी मुकेश त्यागी को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। कप्तान ने उन्हें ड्यूटी में लापरवाही करने के आरोप में निलंबित कर दिया है।
पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 4 नवंबर को मुख्यमंत्री उत्तराखंड महोदय के दून विश्वविद्यालय परिसर, केदारपुरम में आयोजित इगास- 2022 कार्यक्रम में आगमन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में हुई चूक के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा निरीक्षक मुकेश त्यागी, प्रभारी निरीक्षक नेहरू कॉलोनी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।