घनघोर बारिश के बीच भी चौराहे पर यातायात संचालित करते नजर आए ट्रैफिक कांस्टेबल विजय प्रसाद रतूड़ी
देहरादून:- देहरादून यातायात पुलिस के सिपाही विजय प्रसाद रतूड़ी अपनी ड्यूटी के दौरान कई ऐसे काम करते हैं जो ना केवल पुलिस के लिए बल्कि समाज के लिए भी नजीर बनते हैं। पूर्व में उनके द्वारा सड़क के गड्ढे भरने का काम हो या फिर बुजुर्गों को सड़क पार कराने का वे किसी भी प्रकार की समाज सेवा या अपनी ड्यूटी में कोताही नहीं करते।दून घाटी में लगातार हो रही तेज बारिश के बीच सुबह देहरादून के द्वारिका स्टोर जो कि स्कूलों के समय एक सबसे व्यस्ततम चौराहा माना जाता है वहां भारी बारिश के बावजूद यातायात का संचालन करते हुए नजर आए। उन परिस्थितियों में जब अधिकांश चौराहों पर पुलिसकर्मी नजर नहीं आते तब भी विजय प्रसाद रतूड़ी घनघोर बारिश की परवाह न करते हुए ट्रैफिक संचालित करते हुए दिखे।
मालूम हो कि विजय प्रसाद रतूड़ी को ना केवल विभाग द्वारा बल्कि देहरादून के विभिन्न संगठनों द्वारा भी उनकी कार्यकुशलता के लिए सम्मानित किया जा चुका है।