यूपी रोडवेज बसों के मुकाबले उत्तराखंड की बसों में सफर करना अधिक महंगा, वॉल्वो और एसी जनरथ का भी बढ़ा किराया
देहरादून: उत्तर प्रदेश की रोडवेज बसों के मुकाबले उत्तराखंड की बसों का किराया अधिक है। बढ़ोतरी के बाद भी दोनों के किराए में यह अंतर बरकरार है। इसे लेकर सवाल उठते रहे हैं। यूपी रोडवेज की साधारण बस का देहरादून से दिल्ली के बीच पहले किराया 365 रुपये था जो कि अब 375 रुपये हो गया है। इसी रूट पर उत्तराखंड रोडवेज की साधारण बस का किराया पहले 390 रुपये था जो कि बढ़कर 425 रुपये हो गया है। पहले उत्तराखंड की रोडवेज बसों का किराया यूपी के मुकाबले 25 रुपये अधिक था जो कि अब 50 रुपये अधिक है।
यूपी की बसों का किराया बढ़ने के बाद उत्तराखंड रोडवेज की वॉल्वो बसों और एसी जनरथ बसों का किराया भी बुधवार को बढ़ गया। दून से दिल्ली की वॉल्वो बसों का किराया पहले 888 रुपये था जो कि अब 940 रुपये हो गया है। वॉल्वो के किराए में 52 रपये की बढ़ोतरी हुई है। एसी जनरथ बसों का किराया पहले 525 रुपये था जो कि अब 37 रुपये बढ़कर 562 रुपये हो गया है।
परिवहन निगम ने किराया बढ़ोतरी पर बुधवार को रुख स्पष्ट किया। निगम प्रबंधन ने कहा कि राज्य की सीमा के भीतर चलने वाली रोडवेज बसों के किराए में कहीं भी बढ़ोतरी नहीं की गई है। जो किराया राज्य परिवहन प्राधिकरण ने 15 जुलाई को तय किया था वही लागू है। वर्तमान में राज्य परिवहन प्राधिकरण उत्तर प्रदेश ने किराए में बढ़ोतरी की है।