24 घंटे के भीतर दो बड़ी कार्रवाई, 11 लाख बरामद
हरिद्वार:- निर्वाचन आयोग की सख्ती के बाद से पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। हरिद्वार जिले में पुलिस ने पिछले 24 घंटों में पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाकर 11 लाख रुपये बरामद किए हैं।
धनराशि अलग-अलग जगह से प्राप्त की है। एसएसपी डॉ. योगेंद्र रावत ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस की ओर से जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ-साथ शराब विरोधी गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने बताया कि इस दौरान रानीपुर, मंगलौर से पुलिस ने 11 लाख रुपये की धनराशि प्राप्त किए। उन्होंने बताया कि पुलिस का अभियान लगातार जारी है। सभी थाना और चौकी प्रभारियों को गंभीरता से चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं।