UKSSSC Exam Leak Case: उत्तराखंड एसटीएफ ने एक और आरोपी को किया गिरफ्तार
देहरादून: उत्तराखंड एसटीएफ द्वारा यूकेएसएसएससी परीक्षा लीक मामले में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के एक और नकल माफिया का पर्दाफाश कर दिया है। वीपीडीओ परीक्षा प्रश्न पत्र लीक (VPDO Exam Question Paper Leaked) मामले में उत्तर प्रदेश के चंदौली निवासी शशिकांत हाल निवासी हल्द्वानी को गहन पूछताछ और पुख्ता साक्ष्यो पर गिरफ्तार किया है। एसटीएफ टीम द्वारा नैनीताल के डिंगता रिजॉर्ट धनाचूली बैंड में नकल कराए गए 35 छात्रों को चिन्हित किया है। अभियुक्त के अपने खुद के 04 ऑनलाइन परीक्षा केंद्र हैं, जो कि हल्द्वानी, अल्मोड़ा, चम्पावत, पिथौरागढ़ में खोले हुए हैं, इन परीक्षा केंद्रों में अब तक 40 से अधिक परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित की गई हैं। उत्तरप्रदेश के नकल माफिया शशिकांत पर उत्तराखंड में वर्ष 2013 में सीटीईटी परीक्षा (CTET Exam) में नकल कराने पर का भी मुकदमा हल्द्वानी में मुकदमा दर्ज है ।