उत्तराखंडक्राइम

बाइक से स्मैक तस्करी कर रहे बरेली के 2 तस्कर गिरफ्तार, 5.92 लाख की स्मैक बरामद

अल्मोड़ा:- अल्मोड़ा पुलिस ने 5.92 लाख की स्मैक के साथ बरेली के दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद के समस्त सीओ, थाना प्रभारियों व एसओजी/एएनटीएफ प्रभारियों को नशा मुक्त भारत अभियान के तहत युवाओं एवं स्कूली छात्रों को नशे के जाल से बचाने हेतु जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने वाले नशा तस्करों पर सतर्क दृष्टि रखकर कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु सख्त निर्देश दिये गये हैं।

क्षेत्राधिकारी अल्मोड़ा विमल प्रसाद व सीओ ऑपरेशन ओशीन जोशी के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा अरुण कुमार के नेतृत्व में कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस व एसओजी/एएनटीएफ की संयुक्त टीम द्वारा मंगलवार 20 जून की रात्रि में चेकिंग के दौरान सिकुड़ा बैंड एनटीडी तिराहे के पास मोटरसाइकिल संख्या यूपी25डीक्यू -2085 में सवार अभियुक्त सुरेश पाल(36 वर्ष) के कब्जे से 13.20 ग्राम व अभियुक्त भूपेन्द्र कुमार(38 वर्ष) के कब्जे से 46 ग्राम स्मैक बरामद करते हुए अभियुक्तगण को गिरफ्तार व स्मैक तस्करी में प्रयुक्त मोटर साईकिल को सीज करते हुए कोतवाली अल्मोड़ा में एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।

पूछताछ में अभियुक्तगणों ने बताया कि उनका उद्देश्य बरेली, उत्तर प्रदेश से स्मैक लाकर छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर अल्मोड़ा में युवाओं को बेचकर उनको नशे का आदी बनाकर आर्थिक लाभ अर्जित करना था। दोनों अभियुक्त बरेली के रहने वाले हैं। बरामद स्मैक की कीमत पाँच लाख, बानवे हजार रूपये आंकी गई है। यहाँ पुलिस टीम में उपनिरीक्षक दिनेश सिंह परिहार, प्रभारी चौकी धारानौला, भूपेन्द्र पाल, मनमोहन सिंह, विरेन्द्र सिंह बिष्ट, कांस्टेबल राकेश भट्ट शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *