उत्तराखंड के विख्यात निर्देशक कांता प्रसाद केपीजी फिल्म प्रोडक्शन की एक और प्रस्तुति
देहरादून:- शारदीय नवरात्रि के अवसर पर KPG फिल्म प्रोडक्शन के बैनर पर मां कुंजापुरी की स्तुति गान को लेकर एक शानदार वीडियो पेश किया है। वीडियो में मां कुंजापुरी की महिमा को एक बेहतर पिक्चराइजेशन के तौर पर दर्शाया गया है।
मां कुंजापुरी के इस भजन वीडियो के निर्देशक कांता प्रसाद ने बताया कि मां कुंजापुरी लाखों करोड़ों लोगों की आस्था का प्रतीक है और मां की शक्ति और उनकी महिमा को देखते हुए या खास एल्बम शारदीय नवरात्रि पर भक्तों को समर्पित किया गया है। इस खास भजन में संगीत संजय कुमोला का है जबकि भजन के लिरिक्स एवं स्वर लेखराज भंडारी ने दिए हैं।