उत्तराखंडक्राइमदेहरादून

दो अभ्यस्त साइकिल चोरों को देहरादून पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से चोरी की गई लगभग 03 लाख रू0 कीमत की 19 साइकिलों के साथ किया गिरफ्तार

देहरादून:-  दिनांक 24-02-23 को श्री कुलदीप सिंह पुत्र श्री तेजपाल सिंह निवासी 75 साइ लोक कॉलोनी बसन्त विहार द्वारा थाना हाजा पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि अज्ञात चोर द्वारा उनके घर से उनकी साइकिल हीरो थार्न चोरी कर ली गयी है। जिस पर गठित Basant Vihar पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर घटनास्थल एवं उसके आस-पास लगे 63 सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया।

मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा घटना में संलिप्त 02 अभियुक्तों सौरभ तथा राजा को टी स्टेट खण्डहर के पास से चोरी की साइकिल सहित दिनांक: 25-02-2023 को अन्तर्गत धारा: 380/411 भादवि व 41/102 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणों के निशानदेही पर उनके कब्जे से जनपद के अलग-अलग क्षेत्रों से चोरी की गयी 18 अन्य साइकिलें भी बरामद की गयी। अभियुक्तों को समय से मां0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त-
1- सौरभ अरोडा, पुत्र स्व0 श्री नरेश अरोडा निवासी 170 संजयकालोनी थाना पटेलनगर देहरादून उम्र 24 वर्ष
2- राजा पुत्र इलियास निवासी मकान नं0 34 निरंजनपुर वार्ड नं0 48 माजरा थाना पटेलनगर उम्र 24 वर्ष

पूछताछ का विवरण-

अभियुक्त सौरभ अरोडा द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम दोनो चरस व स्मैक के नशे के आदी हैं, पर आर्थिक स्थिती ठीक न होने के कारण अपनी नशे की पूर्ति के लिये हमारे द्वारा देहरादून के अलग-अलग स्थानों से महंगी साइकिलांे की चोरी की जाती है तथा उक्त साइकिलों को बेचकर उनसे प्राप्त पैसों को हम अपने नशे की पूर्ति तथा दोस्तों के सामने अपनी धमक जमाने के लिये उनके ऊपर खर्च कर देते थे। चोरी की साइकिलों को हमारे द्वारा टी स्टेट के बीच स्थित खण्डर में छुपा कर रखा जाता था तथा जरूरत के हिसाब से समय-समय पर उक्त साइकिलों को बेचकर हम अपने शौक की पूर्ति करते थे। अभियुक्तगणांे के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।

बरामदगी का विवरण-

01: साइकिल हीरो ट्रान नीला व संतरी कलर पैडल के पास एचवीएफ 27491 थाना बसंत विहार पर पंजीकृत अभियोग से सम्बन्धित माल मुकदमाती।
02: स्पोर्टस गियर साइकिल रंग काला व संतरी नम्बर जेजी 20100387
03: हीरो स्प्रिंट कम्पस रंग डार्क ग्रे नम्बर आइएल 24346
04: रोडमास्टर हैकर रंग ग्रे नम्बर एन 21जी80940
05: हीरो थ्रान-2 रंग काला नं0 एचवीएफ 60962
06: हीरो स्प्रिंट प्रो रंग नीला,लाल,काला नम्बर जेएटीके01034
07: फनफाक्स रंग काला व पीला नम्बर एपी20121653
08: रोड हैरोल्नीयर रंग ग्रे नं0 एलटी1602171
09: साइगर गैंग रंग काला व हरा बिना मरगाड नम्बर एसके22जी829183
10: रेलिग फेज प्रो रंग काला व सफेद नं0 1704142
11: फ्यूफाक्स स्पोर्ट रंग हरा व तोतिया नम्बर जेजी 20103068
12: फायर फाक्स क्रीड रंग काला नं0 20447718126
13: राक राइडर एसटी100 रंग लाल नं0 077712070960356
14: हीरो स्प्रिंट एटीट्यूड रंग संतरी एचयूसी03091
15: रोडेड हार्डलाइनर 18 स्पीड रंग ग्रे नं0 एलटी16060290
16: साइगर गैंग रंग काला हरा नं0 एसके 22डी8139832
17: फ्रीक एक्स फ्यूजन एमटीबी 19 ईआर रंग काला व आसमानी नं0 2980912158
18: हयूग एचडीटी77 रंग सन्तरी नं0 केएल 00136
19: एटलस अल्टीमेट एमटीबी रंग काला नम्बर अप्रदर्शित

बरामद साइकिलों की कुल अनुमानित कीमत लगभग 03 लाख रू0 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *