उत्तराखंडदेहरादूनशिक्षा

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा वन विभाग के रिजल्ट हुए जारी

देहरादून:- उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा वन विभाग के विज्ञापित पदनाम-वन आरक्षी पद कोड- 102 के रिक्त 1218 पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा दिनाक 16 फरवरी, 2020 को आयोजित की गयी। आयोग के द्वारा उक्त विज्ञप्ति के क्रम में जनपद हरिद्वार के 07 परीक्षा केन्द्रों की पुनः पदनाम वन आरक्षी, पद कोड- 102 के पदों पर व जनपद देहरादून के 07 परीक्षा केन्द्रों में दिनांक 14 फरवरी, 2021 को लिखित प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की गई।

उक्त लिखित परीक्षा के आधार पर पदनाम-वन आरक्षी पदकोड-102 की शारीरिक नाप-जोख दक्षता परीक्षा जनपद देहरादून में दिनांक 27.07.2021 से 29.07.2021 तक एवं हल्द्वानी में दिनांक 03.08.2021 से दिनांक 04.08.2021 तक आयोजित की गई। उपरोक्त लिखित परीक्षा एवं शारीरिक नाप-जोख परीक्षा के आधार पर पदनाम-वन आरक्षी पद कोड-102 में चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन हेतु द्वितीय औपबन्धिक श्रेष्ठता सूची आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in में प्रकाशित की जा रही है। उक्त पद कोड की औपबन्धिक श्रेष्ठता सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों का निम्न तालिका में अंकित निर्धारित तिथि को अभिलेख सत्यापन आयोग कार्यालय में किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *