इंदिरा आई॰वी॰एफ़॰ हॉस्पिटल बल्लूपुर ने रचा आई॰वी॰एफ़॰ प्रेग्नन्सी का विश्व कीर्तिमान
देहरादून:- जिले के अस्पताल से एक खुशखबर सामने आ रही है। जहाँ इंदिरा आई॰वी॰एफ़॰ हॉस्पिटल बल्लूपुर देहरादून ने हाल ही में १ लाख सफल आई॰वी॰एफ़॰ प्रेग्नन्सी का विश्व कीर्तिमान स्थापित किया। इस उपलक्ष्य में माननीय विधायक देहरादून कैंट विधानसभा सविता कपूर जी ने हॉस्पिटल की सेंटर हेड ऐवम मुख्य चिकित्सक (महिला रोग) डॉक्टर रीमा सरकार से भेंट की और बधाई दी।
सविता कपूर ने आधुनिकतम आई॰वी॰एफ़॰सुविधाओं से लैस इंदिरा आई॰वी॰एफ़॰ हॉस्पिटल का दौरा भी किया तथा संतान की अपेक्षित दंपत्तियों को सम्बोधित भी किया। पूरे भारत में १०७ से भी ज़्यादा शाखाओं वाले इंदिरा आई॰वी॰एफ़॰हॉस्पिटल १ लाख सफल प्रेग्नन्सी करने वाला विश्व का पहला आई॰वी॰एफ़॰ संगठन है।