करिश्मा तन्ना ने अपने पति वरुण बंगेरा के साथ किया गृह प्रवेश
मुंबई: टीवी की नागिन करिश्मा तन्ना शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। बीते दिन ही करिश्मा तन्ना ने अपने पति वरुण बंगेरा के साथ ससुराल में धमाकेदार एंट्री मारी है। ससुराल में करिश्मा तन्ना का भव्य स्वागत हुआ। इस दौरान करिश्मा तन्ना गृह प्रवेश की रस्म को निभाती नजर आईं। इस दौरान वरुण बंगेरा भी करिश्मा तन्ना के साथ ही दिखे।
करिश्मा तन्ना ने कांजीवरम साड़ी पहनकर अपनी ससुराल में कदम रखा था। साड़ी के साथ करिश्मा तन्ना ने साउथ स्टाइल की गोल्ड ज्वैलरी भी पहनी है। गृह प्रवेश होते ही करिश्मा तन्ना की सासूमां उनपर प्यार लुटाती नजर आईं।
ससुराल जाते ही करिश्मा तन्ना ने अपना शानदार फोटोशूट करवाया। इस बार कैमरे के आगे करिश्मा तन्ना शरमा गईं। तस्वीर में करिश्मा तन्ना बहुत खबसूरत लग रही हैं। ससुराल में करिश्मा तन्ना अपने पति के साथ समय बिताती नजर आईं। करिश्मा तन्ना, वरुण बंगेरा के साथ फोटोशूट करवाती दिख रही हैं।