प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अफगानिस्तान से आए हिंदुओं और सिखों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की, पेश है बातचीत की झलकियाँ।
दिल्ली: अफगानिस्तान में तालिबान राज के दौरान मुसीबतों का सामना कर रहे हिंदू-सिख समुदाय के लोग शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे। यहां इन लोगों ने पीएम को अफगानी साफा पहनाया और उन्हें भेंट भी दी। बताया गया है कि पीएम ने इस दौरान अफगान मूल के भारतीय बांसरी लाल अरेंदेह से भी मुलाकात की। अरेंदेह को पिछले साल अफगानिस्तान में ही किडनैप कर लिया गया था। समझौते के बाद उन्हें छोड़ा गया था।
अफगानी साफा के अलावा सिख समुदाय के लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी को तलवार भी भेंट की। इस मुलाकात में पीएम मोदी को सिख समुदाय से जुड़ी धार्मिक चीजें भी भेंट की गईं, जिन्हें प्रधानमंत्री ने सहजता से स्वीकार किया।