मनोरंजन

‘Big Boss 17’ का टीजर आउट, टीजर में सलमान ने कहा ‘इस बार होगा दिल, दिमाग और दम का खेल’

हर साल की तरहा इस साल भी सलमान खान का फेमस रियलिटी शो बिग बॉस 17 आने वाला है। बिग बॉस 17 का टीजर आउट कर दिया गया है। टीजर कलर्स चैनल की ओर से सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया है। प्रोमो के वीडियो के कैप्शन में लिखा है- इस बार बिग बॉस दिखाएंगे एक अलग रंग, जिसे देखकर आप सब रह जाएंगे दंग।

टीजर हुआ आउट

जियो सिनेमा पे आने वाला सलमान खान के फेमस रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 17 का प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें दबंग खान शो के बारे बताते नजर आ रहे हैं, कि इस बार शो की थीम काफी अलग है। सालों से सफल होने वाला रियलिटी शो बिग बॉस 17 स्क्रीन पर आने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

टीजर में सलमान खान का नाया लुक

बिग बॉस 17 टीजर में सलमान खान नए अवतार में नजर आए हैं। टीजर में सलमान खान कहते हैं, “अब तक आपने बिग बॉस की सिर्फ आंख देखी है, अब दिखेंगे बिग बॉस के तीन अवतार, दिल, दिमाग और दम – अभी के लिए इतना ही, मैं बस इतना ही बता सकता हूं”। बिग बॉस 17 हर बार कि तरहा सस्पेंस से भरा हुआ है।

कब आ रहा है बिग बॉस 17

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी शो के प्रीमियर की कोई डेट रिवील नहीं की गई है, लेकिन सुन्ने में आ रहा है कि 15 अक्टूबर से इसे शुरू किया जा सकता है। शो के कंटेस्टेंट्स की बात करें तो कई नाम सामने आए हैं, जिनमें कई टीवी सेलेब्स के नाम शामिल हैं जैसे- अरिजित तनेजा, जिया मानिक, कनिका मान और सुनंदा शर्मा बिग बॉस 17 का हिस्सा बन सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *