एसडीएम की गाड़ी को तेज रफ्तार डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी, चालक की हुई मौके पर ही मौत , एसडीम भी हुई गंभीर रूप से घायल
देहरादून: एक सड़क दुर्घटना में एसडीम की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो जाने से चालक की मौत हो गई है और लक्सर की एसडीएम संगीत कनौजिया गंभीर रूप से घायल हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज हरिद्वार में सोनाली पुल के पास एक सड़क दुर्घटना में तेज रफ्तार डंपर द्वारा लक्सर की एसडीम संगीता कनोजिया की बोलेरो गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें एसडीएम कार चालक गोविंद राम निवासी झबीरण की मौके पर ही मौत हो गई और एसडीएम संगीत कनौजिया गंभीर रूप से घायल हों गई है।