दून अस्पताल में आउटसोर्स कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार जारी
देहरादून:- दून अस्पताल में कोरोना काल में रखे गए कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार सोमवार को भी जारी है। 31 मार्च को उनकी सेवाएं समाप्त हो रही है ओपीडी के बाहर कर्मचारी बैठ गए हैं। ऑपरेशन थिएटर आइसीयू और वार्डो से कर्मचारी नदारद है। जिससे मरीजों को दिक्कत हो रही है।
एमएस डॉ केसी पंत, डिप्टी एमएस डॉ एनएस खत्री ने कर्मचारियों को समझाया है। कहा कि मंत्री अभी विभाग में नहीं आये हैं। बजट भी अलॉट नहीं हुआ है। जिस वजह से विस्तार उनके स्तर पर नहीं हो सकता। उधर प्राचार्य डॉ आशुतोष सयाना का कहना है कि नियमित कर्मचारियों को कोरोना से पहले की भांति कार्य करने के लिए कह दिया है। नियमित कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी निभाए। मरीज को कोई दिक्कत नहीं होगी। कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार की वजह से वाहनों में सबसे ज्यादा दिक्कत हो रही है वहीं सोमवार को कर्मचारियों को अस्पताल परिसर से बाहर की तरफ बैठा दिया गया है पुलिस भी यहां तैनात की गई है।