घास काटने गई एक महिला की खाई से नीच गिरकर मौत

घास काटने गई एक महिला की खाई से नीच गिरकर मौत

देहरादून: घास काटने गई एक महिला की खाई से नीच गिरकर मौत हो गयी। खबर सेलाकुई के दुधई गाँव की है जहाँ महिला जंगल से घास लेनें निकली थी लेकिन खाई में गिरने से मौत का शिकार हो गयी। सूचना पर थाना सेलाकुई पुलिस द्वारा व फायर सर्विस व एसडीआरएफ वह ग्रामीणों की मदद से खाई से शव को निकाल कर पोस्टमार्टम हेतु विकास नगर मोर्चरी भेजा गया है।

खबर के मुताबिक महिला की पहचान श्रीमती रीता वाइफ ऑफ मोहन सिंह उम्र 40 वर्ष के रूप में हुई है। जो की घास काटने के दौरान 900 मीटर नीचे खाई में गिर गई जिसकी मौत हो गई है।

सूचना पर थानाध्यक्ष के निर्देशन पर उ0नि0 मुकेश नेगी घटनास्थल पर पहुचे। जहाँ पहुचने पर पुलिस की तथा मृतक के परिजनो की मौजूदगी मे SDRF व फायर सर्विस की सहायता से मृतका के शव को बमुश्किल खाई से निकाला गया तथा पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी विकासनगर भिजवाया गया।

News Glint

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *