SBI लाइफ पॉलिसी का पैसा शेयर के नाम पर ऑनलाइन ठगी के मामले में एक वांछित अभियुक्त को दिल्ली से किया गिरफ्तार
उत्तरकाशी:- अगस्त-2022 में वादी रूप मोहन नौदियाल पुत्र स्व0 श्री लक्षीराम नौदियाल निवासी मातली, उत्तरकाशी के द्वारा कोतवाली उत्तरकाशी पर आकर रवि सक्सेना आदि 05 लोगों के विरुद्ध अपने साथ SBI लाइफ पॉलसी का पैसा शेयर के नाम पर ऑनलाइन 34,68,151/- रूपये की ठगी करने सम्बन्ध में एक लिखित तहरीर दी गयी थी, जिसमें कोतवाली उत्तरकाशी पर *एफआईआर नं0- 69/22 धारा 420 भादवि व 66D IT Act पंजीकृत किया गया था.
विवेचना के दौरान उक्त अभियोग मे रवि सक्सेना आदि 05 लोगों का संलिप्त होना नहीं पाया गया किंतु मामले में 05 अन्य अभियुक्तों
1- मुदित त्यागी पुत्र पुनीत कुमार त्यागी निवासी 66 मुरारीपुरम गढरोड, मेरठ, उ0प्र0,
2- मौ0 एहतिशाम पुत्र यामीन निवासी मकान न0 02 सराय काजी 02 बुलन्दशहर,
3- अनिल कुमार पुत्र संतराज सिंह निवासी ग्राम करैथा जहांगीराबाद, बुलन्दशहर, उत्तर प्रदेश,
4- बुगुन कुमार ठाकुर पुत्र योगेन्द्र कुमार ठाकुर निवासी भटपुरा वार्ड नं0 03 हमीदपुर सहरसा पहाड़पुर, बिहार व
5- सन्तोष मिश्रा पुत्र राहुल मिश्रा निवासी 110/5 भीमनगर मजलगांव, महाराष्ट्र का संलिप्त होना पाया गया।
अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु उक्त मामले मे दिनेश कुमार, SHO कोतवाली उत्तरकाशी के नेतृत्व मे SOG व कोतवाली पुलिस की एक संयुक्त टीम गठित की गई थी। उक्त मामले मे पुलिस द्वारा माह नवम्बर 2022 मे अभियुक्त मुदित त्यागी व मौ0 एहतिशाम को धनलक्ष्मी मार्बल्स मेरठ, उ0प्र0 व माह दिसम्बर 2022 मे अभियुक्त अनिल कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया था। अन्य 02 अभियुक्त फरार चल रहे थे,जो कि गिरफ्तारी से बचने के लिए बार-बार जगह बदल रहे थे, जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार सुरागरसी-पतारसी करते हुए अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी गयी।
पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास कर खोजबीन करते हुए कल 04.03.2023 को वांछित चल रहे 01 और अभियुक्त बुगुन कुमार को लक्ष्मीनगर मेट्रो स्टेशन नई दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है।* मामले मे अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है एवं अन्य वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं, जल्द ही वांछित को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।